Australia have fought their way back in the match even though India are still in a better position after the first session on Saturday. The hosts picked up the wicket of captain Ajinkya Rahane early on as he chopped a ball from Pat Cummins back on to his stumps. Hanuma Vihari was then run out cheaply thanks to a direct hit from Josh Hazlewood at mid-off.
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे दिन वह 5 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन हनुमा विहारी के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा जब 4 रन के स्कोर पर वह रन आउट होकर वापस लौटे।हैदराबाद का यह बल्लेबाज बदकिस्मत निकला, लेकिन हेजलवुड की जबरदस्त फिल्डिंग। शानदार डायरेक्ट थ्रो और स्टंप्स बिखर गए। मिड ऑफ की तरफ गेंद धकेल कर विहारी लियोन की गेंद पर सिंगल चुराना चाहते थे, अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए उन्होंने गेंद कलेक्ट की और अचूक निशाना।
#IndvsAus #JoshHazlewood #HanumaVihari